Patna Municipal Corporation
पटना नगर निगम
Document Checklist Required For PRDA Property Mutation
Self Acquired Property by Sale/Lease Deed
Inherited Property by the law of Succession
मूल आवंटी / आवंटियों द्वारा बेचे गये फ्लैट/भूखंड/दुकान नामान्तरण हेतु वांछित कागजातों की सूचि|
1. अभिप्रमाणित मूल लीज-डीड।
2. अभिप्रमाणित खरीदार द्वारा निबंधित दस्तावेज़।
3. आवेदक/आवेदकों का अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज़ फोटो।
4. आवेदक/आवेदकों का शपथ-पत्र इस आशय का कि आवेदित भूखंड/फ्लैट/दुकान पर कोई वाद किसी भी न्यायालय में लंबित नहीं है।
Click to download शपत पत्र
5. प्राधिकार द्वारा निर्गत अनुमति पत्र का अभिप्रमाणित प्रति यदि आवश्यक हो।
6. नामांतरण प्रोसेसिंग फीस ₹1,000/-
7. बंध पत्र (शपत पत्र) 100/- रु स्टाम्प पेपर पर दें, कार्यपालक दण्डाधिकारी (Executive Magistrate) से निर्गत हो/ पहचान पत्र।
Click to download बंध पत्र (शपत पत्र)
8. परिवारिक सूची प्रमाण-पत्र के आधार पर शपथ-पत्र।
मूल आवंटी के निधन के उपरांत फ्लैट/भूखंड/दुकान का उनके आश्रितों के नाम नामान्तरण हेतु वांछित कागजातों की सूचि|
1. अभिप्रमाणित मूल लीज-डीड।
2. मूल आवंटी का अभिप्रमाणित मृत्यु प्रमाण पत्र।
3. अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत अभिप्रमाणित पारिवारिक सूची।
4. आश्रितों में से अगर एक के नाम नामान्तरण का आवेदन होगा, तो अन्य आश्रितों का अनापति प्रमाण पत्र हेतु शपत पत्र।
5. आवेदक/आवेदकों का अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज़ फोटो।
6. आवेदक/आवेदकों का शपथ-पत्र इस आशय का कि आवेदित भूखंड/फ्लैट/दुकान पर कोई वाद किसी भी न्यायालय में लंबित नहीं है।
Click to download शपत पत्र
7. नामांतरण प्रोसेसिंग फीस ₹1,000/-
8. सक्षम न्यायालय से प्राप्त उतराधिकारी प्रमाण पत्र|
9. बंध पत्र (शपत पत्र) 100/- रु स्टाम्प पेपर पर दें, कार्यपालक दण्डाधिकारी (Executive Magistrate) से निर्गत हो/ पहचान पत्र।
Click to download बंध पत्र (शपत पत्र)
10. परिवारिक सूची प्रमाण-पत्र के आधार पर शपथ-पत्र।
Login
Mobile number is required
Please enter a valid 10-digit mobile number
Password is required
Are you New?
Register
Forgot Password